कटिहार. मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली, कटिहार में बुधवार को शिक्षिका पूजा कुमारी का 2 मार्च 2022 से 16 नवंबर 2023 तक वर्ग 1 से 5 में शिक्षिका के रूप में कार्य किया. इनकी कार्यो का सराहना जितनी कहीं जाय उतनी कम है. जैसे इनको प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया.
जिला स्तरीय हिंदी टीएलएम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया है. राज्यस्तर पर सम्मानित होने को लेकर इनका नाम चयन किया गया था. बहुत कम समय में इन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाया. उसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यालय परिवार इनके प्रशंसनीय कार्यों को नही भूल सकते.
हमारा विद्यालय परिवार एक योग्य शिक्षक के जाने का सदैव गम रहेगा. शिक्षिका पुजा कुमारी का हाई स्कूल में बीपीएससी अध्यापक परीक्षा पास कर चयन हुआ. विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं.
बुधवार विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर नम आंखो से विदाई एवं नव नियुक्त शिक्षकों एकता कुमारी, सरफराज, रामरूप मंडल का स्वागत किया गया. मौके पर एचएम वरूण कुमार यादव, शिक्षिका वंदना, रीता कुमारी, शिक्षक पंकज पासवान, टोला सेवक विनोद कुमार रजक के अलावे बच्चें उपस्थित रहें.