-वृक्ष जरुर लगाएंगे, आस-पास के वृक्षों का सुरक्षा भी करेंगे सहित 11 सूत्री लिया शपथ
डुमरांव. पृथ्वी दिवस पर मध्य विद्यालय नावाडेरा के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा गोपाल डेरा पार्क में नीम का पौधा लगाकर संकल्प लिया गया. प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा वाद विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
छात्रों द्वारा 11 सूत्री शपथ लिया गया. यह संकल्प लिया कि वृक्ष जरुर लगाएंगे, आसपास के वृक्षों का सुरक्षा भी करेंगे, पर्यावरण संतुलित करने हेतु एवं जैव विविधता को बनाए रखने हेतु पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान आकर्षित किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका शिक्षिका अनीता यादव, नितिन कुमार, सरोज राज, जयप्रकाश यादव, धनंजय कुमार, पुष्पा, प्रीति, नीतू, विजय, रूबी कुमारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मनीष, सूरज, अनमोल, प्रिंस, प्रिया, शिवम, सुमन, कंचन, खुशी, अनु, गुड़िया आदि शामिल रही.