डुमरांव. पुराना भोजपुर खेल मैदान में मंगलवार को कस्तुरबा फुटबाल क्लब के बैनर तले आयोजित सात दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मणिपुर बनाम फैजाबाद के बीच खेला गया. जिसमें मणिपुर ने 2-1 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंभू चैधरी, विनोद वर्मा और नंदजी सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया.
पहला गोल फैजाबाद के 9 नंबर की जर्सी में आलम ने 6वें मिनट में किया. दूसरा और तीसरा गोल एक ही खिलाड़ी द्वारा मणिपुर के तरफ 15 नंबर की जर्सी में स्ट्राईकर ऋषभ 2 गोल, 9वें मिनट और 60वें मिनट पर किया. मैन आफ द मैच का पुरस्कार मणिपुर टीम के गोलकीपर शुभा को मिला. उदघोषक व समिति सदस्य के रूप में इस्लाम अंसारी व मिथुन यादव मौजूद रहें. बुधवार को चैथा मैच सिवान बनाम बनारस के बीच होगा.
मौके पर कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, मंडल शर्मा, अभिमन्यु सिंह, निर्मल प्रसाद, डा. ठाकुर सिंह, रोहित सिंह, दीनू सिंह, सुनील सिंह, लक्ष्मण चैधरी, शिक्षक अभिमन्यु सिंह, शिवजी प्रसाद श्रीवास्तव, सीके पांडेय, धीरज कुमार, सत्येंद्र चैधरी, अमित शर्मा, किशन कुमार, शिवजी चैधरी, किशन चैधरी, श्रीकांत ओझा, विनय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.