डुमरांव. ग्रामीण स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण रेड क्रॉस सोसाइटी, आरा भोजपुर में कराया गया. जिसके तहत भोजपुर जिला में डुमरांव, जिला बक्सर के सदस्यों ने पेंटिंग में प्रथम स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, यूनाइटेड स्टेट, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, भोजपुर के तत्वाधान में चलाए जा रहंे हैं.
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बक्सर एवं भोजपुर जिले के सभी सदस्यों को ट्रेनिंग दिया गया, जिसके प्रति लोगों को कैसे जागृत करना है. बाल विवाह, तस्करी को रोकने के लिए जागरुक कर बक्सर जिला को बाल विवाह मुक्त करना है. जिसके तहत भोजपुर एवं बक्सर जिला के प्रति पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें बक्सर जिला के डुमरांव सत्यार्थी ग्रुप ने प्रथम स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है.
जिसमें संजय कुमार सिंह, चंदन, दीपक, प्रतिभा देवी, मीरा देवी, मनीष, सिंह जितेंद्र सिंह, संजय कुमार गुप्ता ने भाग लिया. ट्रेनर के रूप में राकेश कुमार यूनिसेफ ट्रेनर पटना एवं दिशा एक प्रयास की निदेशक सुनीता सिंह ने सभी को सम्मानित किया. बक्सर जिले को बाल विवाह मुक्त करने के लिए सभी को संकल्पित किया गया.