बक्सर : नावानगर प्रखंड के भारत प्लस एथेनॉल कंपनी के सीएमडी उद्योगपति सह फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने कम्पनी के कार्यालय के प्रांगण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान बड़ा सा केक काटा गया. कम्पनी में उपस्थित मजदूरों, अधिकारियों आमजन सहित नेताओ के बीच प्रधानमंत्री के जयकारे का नारा लगाते उनके बीच मिठाई सहित केक का वितरण किया गया- जहां उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकलापों पर चर्चा करते विस्तार से उनके कार्यों को सराहा गया.
जन्मदिन मनाते नरेंद्र मोदी को भारत देश का उत्थानकर्ता बताया गया तो दूसरी तरफ कम्पनी में भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह की देखरेख में में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. जहां कम्पनी परिसर में शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा मूर्ति स्थापित कर की गई. वही पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना धूमधाम से कराया गया. जहां पूजा की समाप्ति के बाद कम्पनी में कार्य कर रहे अधिकारियों व मजदूरों सहित सभी आगतों को कम्पनी के सीएमडी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया और खीर पूड़ी सब्जी का भोज कराया गया.
इस दौरान कम्पनी में चारों तरफ हर्षोल्लास का वातावरण रहा और वैदिक मंत्रो के बीच कंपनी गुलजार रहा मौके पर सीएमडी अजय कुमार सिंह अपने अधिकारियों सहित कर्मियों को कम्पनी का कार्य 95 फीसदी पूरा कर लेने के लिए धन्यवाद भी दिया मौके पर देव कुमारी सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, वीसी गंगा सिंह, जीएम एके पाण्डेय,घनश्याम मिश्रा, एसएन शर्मा, राणा सिंह,राजीव सिंह, मृत्युंजय सिंह,प्रवीण कुमार, विशाल सिंह, टिंकू सिंह, एससन सिंह, मुन्ना सिंह,सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

