
बक्सर. भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में भाजपा विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय के नेतृत्व में एकदिवसीय कार्यसमिति सह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सह संयोजक मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भीखू भाई दिल सानिया, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित रहें. कार्यक्रम के पहला सत्र में सम्मानित कार्यक्रम के दौरान विधि प्रकोष्ठ बक्सर के जिला संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव को नये दायित्व ग्रहण करने पर विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश संयोजक विन्ध्याचल राय द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दुसरे सत्र में भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अलावा संगठन मंत्री व पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा विधि प्रकोष्ठ को मजबूत बनाने, संगठन और चुनाव में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होने पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के सभी पदाधिकारी व जिला संयोजक उपस्थित रहें. जिसकी जानकारी मिडिया प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया.
