भाजपा को तीन राज्यों में मिलें प्रचंड बहुमत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

स्टेशन रोड में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर दी बधाई
डुमरांव. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के मतगणना पर भाजपा को तीन राज्यों में मिलंे प्रचंड बहुमत पर खुशी जाहिर की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड में एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई.
सच्चितानंद भगत ने कहां कि इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है. इस जीत से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखा देगी. मौके पर बलराम पांडे, बजरंगी तिवारी, दयाशंकर तिवारी, आदित्य चौधरी, हरिशंकर गुप्ता, उमाकांत पांडे, नंदलाल पंडित, अशोक लाल, मुन्नी जी सिंह, अरुण गुप्ता, रामेश्वर तिवारी, विनोद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
वहीं दूसरे तरफ भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर विजय जुलूस के उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, युवा नेता दीपक यादव, सोनू राय ने सभा को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहां कि भाजपा को मिली यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत व संघर्ष का ही परिणाम है.
जनता ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण एवं जनहितैषी योजनाओं की गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया है. मौके पर नगर उपाध्यक्ष राजू केसरी, हेमंत कुमार नगर मंत्री, मुखिया सिंह कुशवाहा, विनोद सिंह आई टी सेल प्रमुख, अब्दुल्ला हाशमी, अभिषेक चौरसिया, सुजीत सिंह, नीरज सिंह, रोशन सिंह, उपेंद्र तिवारी, अमित पाठक, विनोद सिंह, हीरालाल प्रसाद, प्रेम जयसवाल सहित कई लोग मौजूद रहंे.
