
बक्सर: तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने संबोधन में यह कहना कि निवर्तमान मुख्यमंत्री केसीआर तो बिहार का कुर्मी है, उससे मेरा डीएनए ठीक है. जिससे कुर्मी जाति ही नहीं. बल्कि पूरा बिहार के डीएनए को इस तरह से अपमानित एवं असंसदीय रूप से कहना संवैधानिक परंपरा में गलत है और बिहार की प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है.
भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और भारत सरकार से मांग करती है कि तत्काल रूप से मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए। इसी अपमानजनक भाषा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह के नेतृत्व में रामलीला मैदान बक्सर से कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री रेडी मुर्दाबाद, कांग्रेसियों शर्म करो का नारा लगाते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्य किया गया.
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने अपने संबोधन में कहां कि कांग्रेस मुख्यमंत्री द्धारा बिहारियों के बारे में इस तरह अपमान जनक भाषा का प्रयोग करना बहुत महंगा पड़ेगा. बिहार के बिहारी 2024 एवं 2025 में कांग्रेस को यह एहसास जरूर दिलाऐगें कि किस तरह एक बिहारी सौ पर भारी होता है.
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, जिला महामंत्री निर्भय राय, इन्द्रलेश पाठक, पूनम रविदास, संत कुमार सिंह, सतेंद्र कुंवर, मनोज पाण्डेय, अनिल पांडेय, श्रीमन्नारायण तिवारी, मिठाई सिंह, सुनील सिंह, सौरभ तिवारी, संध्या पांडेय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, हिरामन पासवान, अमित पांडेय, राजीव कुमार राजु, सोनु राय, दीपक पांडेय, तेजप्रताप सिंह उर्फ छोटे, सुमन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहंे.