डुमरांवबक्सरबिहार

ब्रह्मपुर विधानसभा में पहुंचा मोदी की गारंटी वाली प्रचार-प्रसार गाड़ी, दी गई लोगों को योजनाओं की जानकारी

डुमरांव. विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को कार्य दिवस के 23वें दिन जो भारत सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर कार्यक्रम चलाई जा रही है, इसके तहत ब्रह्मपुर विधानसभा के चक्की प्रखंड में ग्राम चक्की, ग्राम अरक, ग्राम चंदा तथा ग्राम जवहीं दायर में मोदी की गारंटी वाली प्रचार-प्रसार गाड़ी के द्धारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं, लोक जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को दी गई.

जिसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड,मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण कर आन द स्पॉट निराकरण किया गया. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाकर ड्रोन से खाद और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से सम्बंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही कैंप लगाकर उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा का कनेक्शन का लाभ लाभार्थी को दिया गया. ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारना और उसमें परिपूर्णता हासिल करना है.

साथ ही यह कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा गांव-गांव और ज्यादा से ज्यादा लाभकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दी जाय. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लोक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने ने कहां कि मोदी सरकार हर उस व्यक्ति के लिए जो आज विकास की धाराओं में पीछे छुट गया है, उसके लिए पुरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है.

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की जीवन दशा सुधारने एवं समाज में एक सम्मान जनक जिंदगी जीने के बारे में दिन रात प्रयासरत है, जिसका जीता जागता उदाहरण हमलोग के सामने है. मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव, शहर-शहर पहुंच कर योजनाओं से वंचित समाज के निचली सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति को जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने और सम्मान देने का कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित किया जाना है की इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे.

कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहें भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी,बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं नावार्ड के अधिकारीयों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही, जनहितकारी योजनाओं के बारे में मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी दी. गांव में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देखकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

लोगों ने गारंटी वाली गाड़ी पर पुष्प और अक्षत बरसा कर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाया. साथ ही साथ मोदी में बिश्वास जताया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता सतेंद्र कुंवर, प्रवक्ता नवीन राय, किसान मोर्चा महामंत्री, भूटेली तिवारी, राजीव कुमार राजू, संध्या पाण्डेय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, विकास कायस्थ, विनोद उपाध्याय, राहुल सिंह, रजनीश पांडेय, अखिलेश मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहंे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *