नावानगर : प्रखंड क्षेत्र के बेलांव पंचायत के बसमनपुर गांव में पुराने मंदिर में अवस्थित हनुमान और शिव को बने नए मंदिर में हस्तनांत्रित व विस्थापित किया गया मुखिया अजय पाण्डेय और ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान शिव के विस्थापन कार्य में बसमनपुर गांव वैदिक मंत्रों से गुलजार रहा।
जहां पुराने मंदिर से शिवलिंग, गणेश सहित अन्य प्रतिमाओं को निकाल कर पास में बने नए मंदिर में विस्थापित किया गया। विस्थापन कार्य में लगे आचार्य एवम पंडित डॉ नारायण उपाध्याय, शैलेंद्र मिश्र, रूपलाल पाठक, अजय मिश्र, हृदेश मिश्र, ब्रजेश मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण, हवन, पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।
जहां आचार्यों ने विधिवत पूजा पाठ हवन किया गया जहां गांव के लोगो ने पीले परिधान पहन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुखिया अजय पाण्डेय एवं ग्रामीणों के सहयोग से चले इस विस्थापन कार्य में गांव की महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ढोलक झाल बजा राम नाम संकृतन व हनुमान एवं शिव का भजन गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं इस संदर्भ में मुखिया अजय पाण्डेय ने कहा की वैदिक मंत्रों और हवनादि के बीच आज सिर्फ प्रतिमाओं का विस्थापन किया गया।
बाद में यज्ञ कार्यक्रम के आयोजन कर मंदिर का जीर्णोद्धार कर विशाल रूप दिया जाएगा। विस्थापन कार्य में आचार्यों ने बढ़ चढ़कर वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। जहां अंत में प्रसाद सभी के बीच वितरण किया गया और खीर पूड़ी सब्जी का प्रसाद सभी को खिलाया गया। मौके पर रिंकू पाण्डेय, ब्रजेश मिश्रा, सोनू पाण्डेय, रविशंकर, गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
