नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

बीजेपी की दाल नहीं गलेगी, समय आने पर जनता देगी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब : जदयू

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) : रविवार को नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत कुमार टोनी, जिला महासचिव अरविंद कुमार सिंह,भवनी सिंह, मुन्नी देवी पासवान ,रामचंद्र चौहान,अविनाश सिंह ,अमित कुमार( रिक्की गुप्ता) कुमार मंगलम, नीतीश पांडेय ने भाग लिये।

 प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि राम मंदिर के आमंत्रण पर जो राजनीतिक विपक्षी भाजपा कर रही है वह  सांसद के बेदाग छवि को धूमिल करने का एक राजनीतिक षड्यंत्र है। श्री टोनी ने कहा कि जिस तरह से राजनीतिक ईर्ष्या से बीजेपी के नेता अपने छात्र इकाई से  सांसद का पुतला  फूंकने एवं गंगाजल से धोने जैसी हरकत की निंदा करते हैं।

पत्रकारों से पूछने पर सांसद ने कहा था कि राम मंदिर किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है ना ही किसी व्यक्तिगत पार्टी का है। यह मंदिर सभी सनातनियों और हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों का है। जिस किसी के आमंत्रण पर नहीं बल्कि भगवान के बुलावे से लोग  दर्शन करेंगे। सांसद श्री कुमार सांसद बनने के पहले से ही अयोध्या जाते रहे हैं एवं लक्ष्मण किला जो की नालंदा संसदीय क्षेत्र के इस्लामपुर के जुगलानंद जी महाराज के सानिध्य में किला में इनका प्रवास होता था और अभी भी जारी है.

दीपावली में यहां दीप जलते थे। कुछ लोग इनकी सादगी एवं सादे जीवन एवं सरल उपलब्धता से क्षुब्द हैं और चुनावी वर्ष में इनके प्रभाव को कम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। जनता आने वाले चुनाव में ऐसी पार्टी को करारा जवाब देगी। इस मौके पर जिला महासचिव अरविंद कुमार सिंह,भवनी सिंह, मुन्नी देवी पासवान ,रामचंद्र चौहान,अविनाश सिंह ,अमित कुमार कुमार मंगलम, नीतीश पांडेय उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *