पटना : बिहार प्रदेश तरुण सभा का हुआ गठन, जिसमें मे अखिलेश केसरी को बिहार प्रदेश का महामंत्री बनाया गया. वही बिहार वैश्य सभा से मंत्री के रूप में राजेंद्र केसरी का चुनाव हुआ तथा प्रवक्ता के रूप में मनोज केसरी को चुना गया. बिहार प्रदेश के नवनिर्वाचित तरुण सभा के महामंत्री अखिलेश केसरी ने कहा उन्हें पूरी बिहार प्रदेश की महामंत्री पद की जो जिम्मेदारी दी गई है, वह भरपूर कोशिश करेंगे. बिहार प्रदेश तरुण सभा के अध्यक्ष रणधीर केसरी के साथ मिलकर उसे निभाने के लिए, इतने बड़े पद की जिम्मेवारी देने के लिए बिहार प्रदेश वैश्य सभा के अध्यक्ष अश्वत्थामा का शुक्रिया किया. वही प्रवक्ता मनोज केसरी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी.