बक्सर। बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर, कैंब्रिज स्कूल कथकौली बक्सर एवं बिहार पब्लिक स्कूल चुरामनपुर बक्सर का निरीक्षण किया गया। जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा संबंधित विद्यालयों के परीक्षा कक्ष में चल रहे परीक्षा की जांच किया गया। परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु दिनांक 28.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा हेतु कुल परीक्षार्थियों की संख्या 9733, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 6493, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3240 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।