डायल 112 के सिपाहियों की सहायता से वायरिंग मिस्त्री की बची जानफोटो, घटना स्थल पर डायल 112 वाहन के पास स्थानीय लोगों की लगी भीड़
डुमरांव. नया भोजपुर ओपी थाना के दो सिपाहियों की तत्परता से एक वायरिंग मिस्त्री की जान बच गई. जानकारी के अनुसार नया भोजपुर के डीके कॉलेज के समीप एक वायरिंग मिस्त्री बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जब वह एक घर में काम कर रहा था. उसकी पहचान नया भोजपुर के दीपू कुमार के रूप में हुई है.
आस पास के लोगों का कहना था कि अचानक तेज आवाज और चिंगारी निकली, कोई समझ ही नही पाया कि क्या हुआ. लोगों ने जब देखा तो ज्ञात हुआ कि एक घर में काम कर रहें वायरिंग मिस्त्री को करंट लग गया है. घटना के बाद किसी ने पुलिस और एंबुलेंस दोनों को फोन मिलाया, जिसके तीन मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
नया भोजपुर थाना में तैनात डायल 112 के सिपाही डीडी सिंह और सिपाही फिरोज खान की सहायता से जख्मी मिस्त्री को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लोगों का कहना है कि अगर तत्काल मिस्त्री को उपचार नहीं मिलता तो काल के गाल में समां जाता.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जख्मी मिस्त्री की स्थिति इतनी गंभीर थी, कोई उसे छूने तक हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. वहीं डायल 112 के सिपाहियों ने लोगों की सहायता से उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक बेहतर इलाज के लिए जख्मी को बक्सर से पटना रेफर कर दिया गया है.