बक्सर/ब्रह्मपुर। पवित्र सावन मास के पूर्णिमा व रक्षा बंधन के पूर्व संध्या के अवसर पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर स्तिथ शिवगंगा सरोवर पर काशी के दशाश्वमेध घाट की तरह संगीतमय गंगा महाआरती का आयोजन गंगा समग्र, अनुसूचित जाति महासंघ ब्रह्मपुर व बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर समिति के संयुक्त संयोजन में किया गया। जिसमे दूर-दराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बड़ा ही मनमोहक दृश्य दिख रहा था। आरती पूर्व गंगा समग्र का गंगा गीत ‘यह कल-कल छल-छल बहती क्या कहती गंगा धारा’ उपस्थित जन समूह द्वारा गया।
आरती करने वाले मुख्य अर्चकों में बनारस से पधारें आचार्य मोहित उपाध्याय,पं शिवम कुमार उपाध्याय,पं.गणेश पांडेय,पं. रोहित कुमार पाठक रहे। महाआरती में मुख्यरूप से राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान,सर्वजीत पासवान (राजद दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष), पूनम देवी (भाजपा नेत्री),
सुनील राम (भाजपा नेता) गुड्डू पासवान (मुखिया रघुनाथपुर), बिहारी पासवान पूर्व मुखिया नैनीजोर,हिरामन पासवान भाजपा नेता, प्रभन्स राम (भाजपा नेता) पंचानन्द पासवान (लोजपा नेता), इन्दु देवी भाजपा नेत्री, मुन्ना चौबे (बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ फ्यूल स्टेशन (ब्रह्मपुर) संजय तिवारी (माँ आरण्य देवी फ्यूल स्टेशन,आरा) देवराज शर्मा,जयप्रकाश शर्मा उपस्तिथ रहे।
आरती पूर्व बनारस से पधारे अर्चक बन्धुओं द्वारा शिवगंगा सरोवर की विधिवत पूजन, अर्चन वैदिक रीति से कराया गया। मुख्य अतिथि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि शिवगंगा सरोवर पर काशी के बाद इतने बड़े पैमाने पर महाआरती का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है और अनुसूचित समाज के भाइयों के द्वारा इस आयोजन में योगदान देना बड़ा ही सुखद सन्देश है।
बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम मंदिर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुका है। बाबा हम सभी को ताकत दे कि यहां का और तेजी से विकास हो सके। गंगा समग्र और शम्भू नाथ पांडेय का कार्य सराहनीय है। ‘देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे’ व ‘शिव तांडव’ की धुन पर आरती का नजारा देख कर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए।
महाआरती के संयोजक शम्भू नाथ पांडेय और हृदयानंद पासवान व प्रभंश राम थे।शम्भू नाथ पांडेय ने बताया कि पांच साल से यहां इस तरह की आरती की जा रही है जिससे बाहर के लोग यहां बड़ी संख्या में आरती देखने आ रहे हैं। गंगा समग्र गंगा के अलावा उसकी सहायक नदियों,गंगा आरती,वृक्षारोपण,जल स्रोतों,तालाबों,जैविक कृषि,तालाबों,शिक्षण संस्थानों व एस टी पी के अलावा पन्द्रह आयामों पर समाज जागरण का कार्य कर रहा है।
आरती को सफल बनाने में गंगा समग्र के कार्यकर्ता सन्तोष ओझा, डमरू पांडेय, केदार वर्मा, सुरेन्द्र यादव, संदीप रॉय, पिंटू सिंह ‘उज्जैन’, सदानन्द पांडेय,महेश पांडेय,अनूप बबल जी पांडेय,मुनी जी पांडेय, सदानन्द पांडेय, कौशल पांडे, रोहित, अजित पांडेय, बजरंगी मिश्र, आर्चीश, प्रदुमन्न पांडेय, भोला जयमाल, शिवशंकर यादव, सुरेन्द्र प्रसाद बारी की सराहनीय भूमिका रही।