डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के सिंह ने नियमित टीकाकरण समीक्षा के बाद सभी एएनएम को कई आवश्यक निर्देश दिए. जिसमें बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय से करने, प्रसव पूर्व सभी जांच करते हुए गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम एवं आयरन फोलिक एसिड गोली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एएनएम की बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जूम मीटिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, आर आई नोडल पदाधिकारी से नियमित टीकाकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और जूम मीटिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिया.
लो परफॉर्मेंस वाले स्वास्थ्य केंद्र को चिन्हित कर सुधार लाने का निर्देश दिया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने सभी एएनएम से अनेक क्षेत्र के अंतर्गत एमआर के प्रथम एवं द्वितीय खुराक से छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार करने को लेकर बातें बताएं. 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे हर हाल में 15 दिसंबर तक कर लेना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि जनवरी से मार्च 2023 तक बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलेगा. इसकी तैयारी में अभी से सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवड़ी सेविका को जुट जाना है सभी को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जाएगा. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम मो. तस्लीम, उमेश कुमार एवं सभी एएनएम उपस्थित थी.