बक्सर : बिहार मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : मेहनत से पहचान लंबे समय तक कामयाब रहती है. उक्त वाक्य जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी की है, जो आज गणित विषय के उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोलते हुए कही. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा गैर आवासीय उन्मुखीकरण के तहत वर्ग 6 से 12 तक के गणित विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर बक्सर उच्च विद्यालय बक्सर में आमंत्रित किया गया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने अपने बचपन में गणित की रुचि को भी बताया. साथी साथ शिक्षार्थी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे पहलुओं पर गहनता के साथ प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर आराधना के साथ-साथ सर्वधर्म गीत की प्रस्तुति से हुई तत्पश्चात दीप प्रज्वलन भी हुआ जिसमें सभी लोग सम्मिलित रहे. आगत मंचासीन अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्रा ने किया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक वृक्षारोपण करके पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया विगत परीक्षा में सफल विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022 23 में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत पार्टिसिपेशन इन साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड की गतिविधि अनुमोदित है बच्चों में मैथ और साइंस के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु कक्षा 6 से लेकर 12 तक बच्चों को विज्ञान ओलंपियाड इसरो राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि में प्रतिभा खोज हेतु प्रोत्साहन करने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सहयोग से बक्सर जिले में दिनांक 11 एवं 12 नवंबर को विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं सर्व शिक्षा अभियान बक्सर द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस परिपेक्ष में निर्देशित किया गया है.

संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि कार्यक्रम मैं जागरूक बच्चों ने उम्मीद से अधिक अपनी जागरूकता का प्रदर्शन किया. परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव ने कहा कि यह उन्मुखीकरण विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य का सूचक होगा. शिक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ मनीष कुमार शशि ,डॉक्टर पम्मी राय , शिल्पम ,ऋतुराज ,धनंजय मिश्रा ,बृजेश राय, सोनू वर्मा, पप्पू मिश्रा इत्यादि ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की. शिक्षा विभाग के डॉ प्रभात कुमार ,विजय सिन्हा, वशिष्ठ कुमार, डॉक्टर तेज बहादुर इत्यादि लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें