डुमरांवबक्सरबिहार

बक्सर तक पहुंचेगी दानापुर रघुनाथपुर मेमु ट्रेन, रेलयात्री कल्याण समिति में खुशी की लहर

डुमरांव. दानापुर रघुनाथपुर मेमु ट्रेन (03277/78) अब बक्सर तक नियमतः चलेगी. अगले एक दो दिन में दानापुर रेल मंडल के परिचालन विभाग द्वारा समय निर्धारित कर दिया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां कि इस आशय की सुचना दानापुर रेल मंडल में आ चुका है. इसके लिए रेलयात्री कल्याण समिति काफी दिनों से संघर्षरत थी, लंबे संघर्ष के बदौलत अंततोगत्वा कामयाबी मिली. अब रेलयात्रियों को रघुनाथपुर से बक्सर जाने में काफी सहुलियत मिलेगी.

साथ ही रेलयात्रियों को टिकट भी उपलब्ध होगा और समय सारिणी में समय भी दिखाई देगा. इसमें राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो कि एक सप्ताह से दिल्ली में कैंप कर रेल भवन के संपर्क में है.

बक्सर तक विस्तार हो जाने से रेलयात्रियों में काफी खुशी का माहौल है, इसके लिए रेलयात्री कल्याण समिति ने इ डी कोचिंग देवेंद्र कुमार, मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर मनोज कुमार, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर जयंत चौधरी और वरीय परिचालन प्रबंधक दानापुर प्रभाष केशव को धन्यवाद दिया है.

धन्यवाद देने वाले मुख्य लोगों में विजेन्द्र यादव, इमरान खान, कामेन्द्र सिंह, कुमार रामावतार, उमेश प्रसाद, अनील सिंह, मुन्ना यादव, अखिलेश केशरी, छोटे सिंह, संदीप पाल, मनोज सिंह, डॉ बबन प्रसाद, पंकज पटेल आलोक जायसवाल, पंकज दुबे आदि है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *