
दो लाख नब्बे हजार नकद एवम अन्य सामान जप्त
ठिकाने से विदेशी मुद्रा सहित 345 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 अवैध आग्नेयास्त्र,09 जिंदा कारतूस, अवैध बुलेट मोटर साइकिल एवम हुंडई कार, कई बैंको के एटीएम कार्ड किया बरामद
फारबिसगंज । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुर, वार्ड नं -01 मे नशे एवम अवैध हथियार आदि के बड़े कारोबार होने की सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस बल द्वारा ग्राम – हरिपुर के मो० मुबारक, पिता – मो० जहीर के घर पर छापेमारी कर उक्त ठिकाने से कुल 345 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 अवैध आग्नेयास्त्र,, 09 जिंदा कारतूस, अवैध बुलेट मोटर साइकिल एवम हुंडई कार, कई बैंको के एटीएम कार्ड, विदेशी मुद्रा (म्यामार) एवम अन्य कागजात बरामद किया गया था तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था.
परन्तु पुलिस की छापेमारी की भनक पाकर मुख्य आरोपी – मो० मुबारक, पिता- मो० जहीर, सा०- हरिपुर, थाना – फारबिसगंज, जिला- अररिया भागने में कामयाब हो गया था। इस संबंध में फारबिसगंज थाना अंतर्गत कांड संख्या-738/23, दिनांक 09/08/23, धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट, 25(1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवम 30 (a) बिहार मद्य निषेध अधी० के तहत दर्ज किया गया था। मो मुबारक जो लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
कल दिनांक – 28/11/23 को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फिरार अभियुक्त मो० मुबारक एवम इसके सहयोगी – मो० जुनैद, पिता – मो० इलियास, सा० डुमरिया, थाना- नरपतगंज, ज़िला – अररिया को सुपौल जिला के कोशी टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 290000.0 रूपया एवम अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध हथियार एवम नशे (ब्राउन शुगर आदि) का कारोबार करने की बात अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है। अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है। उपर्युक्त सम्बंध में फारबिसगंज थाना अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.- मो० मुबारक, पिता मो० जहीर, सा०- हरिपुर, थाना – फारबिसगंज, जिला – अररिया।
2.- मो. जुनैद, पिता- मो० इलियास, सा० – डुमरिया, थाना – नरपतगंज, जिला – अररिया।
बरामदगी
1.-290000.0 रुपया (दो लाख नब्बे हजार रुपए)
2.- मोबाइल – 02,
एवम अन्य कागजात।