डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन, पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डा आरबी प्रसाद ने फिता काटकर किया. परिवार नियोजन मेला में लोगों को परिवार नियोजन परामर्श के साथ इच्छुक लोगों को निःशुल्क परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई संसाधन उपलब्ध कराया गया.
मेला में लोगों द्वारा इन संसाधनों के बारें में और उनकी विधि, इस्तेमाल तथा प्रयोग की जानकारी ली गई. मेले में परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों को लेकर स्टाल लगा था, इसमें प्रशिक्षित नर्स ने लोगों को मार्ग दर्शन किया. पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद ने कहां कि इसका उदेश्य परिवार नियोजन सेवा का समुदाय स्तर तक पहुंच को बेहतर बनाना है.
उन्होने कहां कि परिवार नियोजन मेें हर बार महिलाओं की भागीदारी बेहतर रहता है. लेकिन इस मामले में पुरूष आगे नहीं आते है. परिवार नियोजन में पुरूष भी अपना महती भूमिका के साथ खुशहाल परिवार, स्वस्थ्य परिवार के सपने को पूरा कर सकते है. परिवार नियोजन में पुरूष नसंबदी कराने को लेकर आने वाले लोगों को जागरूक किया.
बीसीएम ने बताया कि मेला में कंडोम 110, छाया 85, माला एन 25, निश्चय कीट 25 वितरण किया गया. मौके पर पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम, विकास कुमार सिंह, अक्षय कुमार, उमेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, निर्मल कुमार, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सुरेंद्र कुमार, एएनएम पुष्पा कुमारी, आशा फैसिलेटटर अंजू कुमारी, आशा कर्मी विद्यावती, प्रभावती, कनकलता, मुन्नी, बिखरनिया देवी, अंजू देवी उपस्थित रहीं.