पूर्णिया। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कस्बा, पूर्णिया में सहायक शिक्षिका ज्योति कुमारी के द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को फाईलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। मानसून के महीनों में फाइलेरिया या हाथी पाँव नामक बीमारी ज्यादा फैलती है।
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होगा। जिसके माध्यम से गठित स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर सभी पात्र योग्य व्यक्तियों को उम्र एवं ऊचाई के अनुसार दवाई का सेवन कराया जाएगा।
साथ ही इस दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जरूरी और आवश्यक सलाह दी जाएगी तथा जागरूक भी किया जाएगा। अत: आप सभी इसे सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।