बक्सरबिहार

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 45 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

बक्सर : उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ0 महेन्द्र पाल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 45 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई. अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 397563 दिनांक 25.02.2021 के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण हेतु बक्सर जिला के लिए आंवटित एजेंसी Hindustan Latex Family Planning के साथ एकरारनामा किया गया है.

बक्सर जिला को आवास पूर्ण करने हेतु RMT के अंतर्गत कुल 26 लक्ष्य प्राप्त हुए है, जिसके आलोक में प्रति आवास 05 राजमिस्त्रियों यथा 130 राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण होना है. इस क्रम में प्रखंडवार 26 आंवटित लक्ष्य यथा ब्रह्मपुर 04, बक्सर 01, चक्की 01, चौसा 01, चौगाई 01, डुमराँव 04, इटाढी 04, केसठ 01, नावानगर 02, राजपुर 05 एवं सिमरी 02 है.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण हेतु चयनित आवास वाले लाभुक का विवरण एवं चयनित प्रशिक्षु राजमिस्त्रियों का विवरण प्रखंडवार प्रशिक्षणदाता एजेंसी को उपलब्ध कराते हुए विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्य को सुगमता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है. प्रशिक्षण की अवधिः- प्रशिक्षण की अवधि 45 दिनों की होगी। प्रत्येक दिन कम से कम 08 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *