डुमरांवनावानगरबक्सरबिहार

पोषण मेले में गर्भवती महिला की गोद भराई व नवजात शिशु का हुआ अन्नप्रासन, मोटे अनाज में पोषक तत्वों का भरमार

नावानगर/डुमरांव. नावानगर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना पोषण अभियान के अंतिम सप्ताह में पोषण मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डुमरांव के डीसीएलआर गिरीजेश कुमार और एडीएम प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर एडीएम प्रमोद कुमार, डीसीएलआर गिरीजेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ अजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में सीडीपीओ नीरू बाला द्वारा पर्यवेक्षिकाओं के सहयोग से गर्भवती महिला की गोद भराई व नवजात शिशु के अन्नप्रासन रश्म कार्यक्रम आयोजित हुआ.

एडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार ने समाज से कुपोषण को खत्म करने को अभियान चला रखा है. एडीएम ने कहां कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचार का वास होता है. नागरिकों को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना जरूरी है. उन्होनें कहा कि आज वर्तमान परिवेश में लोग मोटे अनाज के विरासत को भूल सा गए है. मोटे अनाज में पोषक तत्वों का भरमार रहता है.

मोटे अनाज का तात्पर्य ज्वार, मक्का एवं बाजडा आदि से है,  इस खाद्य सामग्री में पोषक तत्व पाए जाते है. मेले में लगे स्टाल पर मोटे अनाज एवं उनसे पकाए गए खाद्य सामग्री प्रदर्शनी का डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ, एडीएम प्रमोद कुमार द्वारा मुआयना किया गया. मौके पर आथर की मुखिया रेखा देवी, भटौली मुखिया के अलावे आंगनबाड़ी सेविकाएं व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *