डुमरांव. पुराना भोजपुर खेल मैदान में बुधवार को राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबाल टुर्नामेंट में आरा बनाम नालंदा के बीच खेला गया. जिसमें आरा ने नालंदा को 6-0 से पराजित कर विजेता बना. वहीं दूसरा मैच गया बना औरंगाबाद के बीच खेला गया. जिसमें गया ने 3-1 से औरंगाबाद को पराजित कर अगले रांउड में प्रवेश किया.
पहला मैच आरा बनाम नालंदा के बीच हुआ. जिसमें आरा के जर्सी नंबर 8 के धीरज कुमार ने मैच के 10वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम का खाता खोला तथा जर्सी नंबर 4 के खिलाड़ी सनी कुमार सिंह ने टीम के लिए दूसरा गोल और 18 मिनट में तथा दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में जर्सी नंबर 8 धीरज कुमार ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया तथा
दूसरे हाफ के ही 6वा मिनट पर आर के जर्सी नंबर 20 निशु जमाने टीम के लिए चौथ गोल डायरेक्ट पर किया. तथा जर्सी नंबर 9 के खिलाड़ी विराट सिंह ने अपनी टीम के लिए पांचवा गोल तथा जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी मुकेश कुमार ने तीसरे मिनट में अपनी टीम के लिए अच्छा हुआ गोल कर टीम को आधा दर्जन से मैच को जीता दिया.
वही दूसरा मैच गया बनाम औरंगाबाद के बीच खेला गया. जिसमें औरंगाबाद के खिलाड़ी खेल के पांचवें मैच में पप्पू कुमार ने पहला गोल किया. पहले हाफ के 16वें मिनट में गया के जर्सी नंबर 9 के खिलाड़ी सामान मौसम ने गोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया. खेल के 18वें मिनट पर मिले पेनल्टी को गोल कर सुरेश तपन ने अपनी टीम को बढ़त दिला दिया.
मैच के 26 में मिनट में गया के जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी इंतखाब अहमद ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया. उदघाटन संत जान सेंकेड्ररी स्कूल के रमेश सिंह ने खिलाड़ियों के साथ परिचय व गेंद को किक मार किया. रेफरी की भूमिका में मो. शलाम, जमालपुर, तरूण कुमार समस्तीपुर, विशाल कुमार मोतिहारी, अजय कुमार मुंगेर और कामेंट्रटर की भूमिका में मो. इस्लाम की सराहनीय भूमिका रहीं.