डुमरांव. राजगढ़ स्थित मार्बल हाल में रविवार को रॉयल डांस अकादमी के बैनर तले एक दिवसीय डांस वर्कशॉप में स्टार प्लस और जी टीवी की रियलिटी शो के विजेता एवं सेलिब्रिटी वर्तिका झा शामिल हुई. इस दरम्यान से एक छोटा सा वार्ता किया. जिसमें उन्होने बताया कि मैं बक्सर जिला अंर्तगत चौसा प्रखंड, थाना राजपुर के पिठारी गांव में निवासी हूं. वर्तिका ने बताया कि डुमरांव में अपने मां कांति झा, भाई मुदित झा, भाभी रक्षा झा, भतीजा मिहिर झा साथ में आई है. उन्होने बताया कि पहली बार बिहार आकर बहुत अच्छा लगा. एक सवाल के जबाब में बताया कि भोजपुरी भाषा बहुत अच्छा लगता है. उन्होने बताया कि डांस का शौक बचपन से रहा है. परिजनों को सहयोग मिला तो आज सफलता की सिढी लगातार चढ़ रहा हूं. वर्तिका ऐतिहासिक व प्राचीन बांके बिहारी मंदिर का भ्रमण कर दर्शन किया.
उन्होने बताया कि राजगढ़ के सामने विशाल काली मंदिर देखने से लगा कि शहर साहित्यिक व अध्यात्मिक है. एकेडमी के डायरेक्टर हनी हसनैन ने बताया कि आार्गनाइज इस प्रोग्राम का मैनेजमेंट ब्लैक बाक्स ग्रुप के अनुराग सिन्हा, रोहित तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा. बता दें कि वर्तिका झा एक भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर तथा अभिनेत्री है. अपनी अनुठी नृत्यशैली के लिए जानी जाती है. जिसमें पापिंग, हिप हाप और बेली शामिल है. 2018 में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो झांस प्लस में एक प्रतियोगी और उपविजेता होने के बाद प्रसिद्धी के लिए बढ़ी. महज 12 वर्ष के उम्र मे वर्तिका ने अपने पेशेवर करियर की शुरूआत नृत्य मंें की जहां अपने क्षेत्र में कई स्टेज शो करने के बाद, वर्तिका डांस रियलिटी शो में शामिल होने का निर्णय किया. वर्कशाप में सुदूर व आस-पास से आए युवा-युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.