बैकुंठ चतुर्दशी को जो भी गंगा स्नान करता है, शरीर छोड़ने के बाद शिव लोक एव बैकुंठ को प्राप्त करता है : गंगापुत्र

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव/सिमरी : शिव महापुराण के अनुसार भगवान अक्षयनौमी को भगवान नारायण करवट बदलते है, देव उठनी एकादशी को भगवान जगते है। चार महीने जब तक भगवान सोते है, तब तक संकर भगवान सारे ब्रम्हांड की व्यवस्था को संभालते है और बैकुंठ चतुर्दशी को गंगा स्नान का बहुत महत्व है शिव महापुराण के अनुसार । एक बार भगवान शिव माता पार्वती विंध्याचल पर्वत पर विचरण कर रहे थे तभी माता एक शिले पर बैठ गई भगवान शिव बोले चले देवी। बोली नहीं थोड़ा विश्राम कर ले तब तक एक छोटी सी इली किट ने माता पार्वती से आग्रह किया की हमे मुक्ति प्रदान करे। माता ने कहा कैसे कीट बनी तो उसने कहा मैं पूर्व जन्म में हलुआई की पत्नी जो भी मिठाई बनता उसको अंगुली से चाट लेती जिसके दोष से चावल की कीट बनी ।

माता पार्वती ने कहा क्या तू कभी भगवान की पूजा, व्रत,उपवास नहीं की कहा कि तभी तो आप हमारी आवाज सुन पा रही है। तेरा पति घून कैसे बना कहा जो भी मिठाई बनता उसमे से बिना भोग लगाए निकल के खा लेते जिसके दोष से घून बनना पड़ा। तब पार्वती ने कहा देखो कार्तिक की बैकुंठ चतुर्दसी को अगर गंगा स्नान कर लोगी पति पत्नी तो तुम्हारा उद्धार हो जाएगा। इली ने घून से कहा चलो नहाने लेकिन वो चावल खाने में रह गया।इली स्नान कर ली जिसके कारण अगले जन्म में राजा की पुत्री बन के आई और घून, गदहा बना। इली का राज कुमार से विवाह हुआ और जब ससुराल जाने लगी तो पिता जी से गदहे को भी साथ भेजने के लिए कही राजा ने गदहे को भी समान ढोने के लिए भेजा ।

फिर एक दिन ससुराल में गदहे से इली, राजकुमारी बोली कल बैकुंठ चतुर्दसी है गंगा नहा लो तुम्हारा भी उद्धार हो जाएगा। गदहा तो गदहा ही होता है फिर नही तैयार हुआ,राजकुमार ने अपनी पत्नी को गदहे से बात करते देखा कहा देवी आप गधे से बात करती है। तब उसने पूर्व जन्म के बारे में बताई और राजकुमार ने सारे राज्य के लोगो को कहा गंगा स्नान करके वस्त्रों को बिना निचोड़ इस गदहा पर अपने गीले वस्त्र ला कर निचोड़, सबने वस्त्र के गंगा जल को निचोड़ा गदहे के ऊपर और गदहा का शरीर छूटा और दिव्य लोक को चला गया। इसीलिए कल बैकुंठ चतुर्दशी को जो भी गंगा स्नान करता है शरीर छोड़ने के बाद शिव लोक एवम बैकुंठ को प्राप्त करता है।
गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें