पटनाबिहार

पर्यावरण राष्ट्रीय सेमिनार सह पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पर्यावरण योद्धा

पटना : पीपल नीम तुलसी अभियान के तहत रविवार को युथ होस्टल फ्रेजर रोड में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज गोवर्द्धन पीठ के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सह स्वतंत्र पत्रकार छत्रपति यादव रहें.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक सह अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र कुमार ने की. वहीं मुजफ्फरपुर बिहार के सुनील कुमार एवं अनीता ने नाटक एवं पर्यावरण गीत के माध्यम से परिसर को पर्यावरणमय बना दिया. अखिलेश कुमार ने पीपल नीम तुलसी अभियान की प्रगति और कार्ययोजना के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य जी ने पर्यावरण प्रदूषण को दूर बचाने व पेड़ बचाने का आवाह्न किया. विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री सुधा वर्गीज, डा. ओपी चौधरी जी वाराणसी, सुरेश शर्मा नेपाल, संजय कुमार गौरया संरक्षक, नरेन्द्र कुमार विकल, नागमणि कुशवाहा आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें.

कार्यक्रम को नम्रता आनंद, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, विपिन कुमार बक्सर, मोहनलाल वर्मा मेरठ, राजा रंजीत, ऊषा मिश्रा, नीतीश कुमार ने अपने विचार रखें. इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात के 150 पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया.

बिहार के बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, दंरभगा, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर, समस्तीपुर, नवादा, आरा, पटना के पर्यावरण योद्धा शामिल हुए. इस कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी अखिलेश सिंह मुख्य संरक्षक, उत्प्रेरक राजेश प्रसाद संरक्षक, डा. एनपी प्रियदर्शी, प्रेमलता सिंह, ज्ञानवती देवी, मीना राय, विवेकानन्द, प्रद्युम्न कुमार, सुजय कुमार पांडेय, मंटू कुमार, प्रबोध पटेल मीडिया प्रभारी, इंजी. युवराज गौरव, डा. आरके ठाकुर, रंजन गुप्ता थे.

कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र कुमार पटेल ने सबका धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया. राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम स्थल से गांधी मैदान से होते हुए नीम कोरिडोर जेपी पथ गंगा, गोलघर तक पर्यावरण जागरूकता पद यात्रा निकाली गई. गंगा पथ पर नीम का पौधारोपण करके कार्यक्रम समापन किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *