आरा. पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा नगर, आरा में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को भगदड़ संबधी जोखिम एवं बचाव के संदर्भ में छात्राओं को जानकारी दी गई. भगदड़ संबंधित जोखिम के संदर्भ में चेतना सत्र में विस्तृत जानकारी शिक्षिका रेहाना, आरजू कुमार के अलावे विद्यालय प्रबंधन से जूड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं व एचएम द्वारा दी गई.
साथ में गतिविधि के माध्यम से भाग-दौड़ के बचाव के बारे में सिखाया गया, साथ ही स्मार्ट टीवी के माध्यम से भी बच्चों को भगदड़ संबंधित विशेष जानकारी दी गई. शिक्षिकों ने बताया कि यह मानव निर्मित आपदा है. भगदड़ भीड़ ज्यादातर अफवाह के कारण होता है.
कभी-कभी प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप के कारण भी भगदड़ की संभावना बढ़ जाती है. बच्चों को दशहरा, छठ पूजा, मुहर्रम और मेला भीड भाड़ वाले स्थान पर सावधान रहना चाहिए. बच्चों को विद्यालय से भगदड़ के बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
बताया गया कि कहीं भी अपनी बारी का इंतजार करें और प्रतिबद्ध होकर जाना सीखें. जैसे की चेतना सत्र के बाद वर्ग कक्ष में पंक्तिबद्ध जाना, विद्यालय से छुट्टी होने पर वर्ग कक्ष से प्रतिबद्ध होकर घर जाना. असामाजिक तत्वों के द्वारा दंगा फैलाने, आतंकवादी घटना के कारण भी भगदड़ होती है.
बच्चों को बताया गया कि गलत संदेश या अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. कोई कहे कि कौवा कान लेकर जा रहा है, तो पहले अपने कान को देखिए कौवे को नहीं. यानी सोच समझ कर कम करें. किसी भी कार्यक्रम में प्रबंधन का सही इस्तेमाल न होने के कारण भी भगदड़ की संभावना होती है.