न्यास की तीसरी वर्षगांठ पर हुई बैठक, अयोध्या में 21 लाख दीपों से बनेगा ज्योति विग्रह

बक्सर. श्री राम कर्मभूमि न्यास की स्थापना दिवस सम्पन्न. श्रीराम कर्मभूमि न्यास का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को न्यास के पटना स्थित कार्यालय में मनायी गयी. भगवान श्रीराम की प्रथम कर्मभूमि व रणभूमि सिद्धाश्रम बक्सर को विश्व स्तरीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने के संकल्प को पूरा करने के उद्येश्य से श्रीराम कर्मभूमि न्यास की स्थापना वर्ष 2020 में अक्षय नवमी को हुई थी. बक्सर को केंद्र में रखा गया है.
बक्सर को केंद्र बनाकर श्रीराम कर्मभूमि न्यास की योजना पूरे भारत में ‘मुझ में राम अभियान..’ चलाने की है. न्यास के संस्थापक केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुए स्थापना दिवस समारोह में श्रीराम द्वारा स्थापित मर्यादा व जीवन दर्शन को प्रत्येक भारतीयों के विचार और व्याहार में उतारने के लक्ष्य के निमित कार्य में और तेजी लाने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर उतराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में सुरंग निर्माण में फंसे मजदूरों के सकुशल निकाले जाने के लिए प्रार्थना की गयी। इसमें बिहार के भोजपुर के भी मजदूर फंसे हैं. इस अवसर पर पारित प्रस्ताव में कहा गया कि अयोध्या में जन्म लेने वाले श्रीराम और लक्षमण
अपने गुरु विश्वामित्र के साथ बिना किसी सेना व राजकीय सुविधा के सिद्धाश्रम बक्सर आए थे और यहां उन्होंने मानवता को संकट में डालने वाली राक्षसी ताड़का व उसके पुत्र सुबाहू का वध किया था.
बक्सर की पूण्य भूमि पर ही ऋषियों के सन्निध्य में राम राज्य का विचार बीज प्रस्फूटित हुआ था. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के बाद उनकी प्रथम कर्मभूमि व रणभूमि से व्यक्ति निर्माण से व्यवस्था परिवर्तन के दिशा में कार्य का सूत्रपात मुझ में राम अभियान…के रूप में हो चुका है.
पिछले वर्ष सिद्धाश्रम बक्सर में ही विश्व सनातन समागम के अवसर पर भारत सभी क्षेत्रों से पधारे संतों, विद्वानों, सामाजिक विचारको व संस्कृति कर्मियों ने लाखों लोगों के समक्ष मुझ में राम अभियान की शुरूआत की थी. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत जी भी उपस्थित थे.
स्थापना दिवस समारोह में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रीराम कर्मभूमि न्यास पास के ही मैदान में 21 लाख दीपों से पराक्रमी श्रीराम और उनके जन्मभूमि व विराज भव्य मंदिर का ज्योति विग्रह का निर्माण कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा.
ज्योति विग्रह निर्माण में लगाए गए लाखों रंग-विरंगे दीप भारत के गांव-गांव तक परिवारों में पहुंचाए जाएंगे. इसके साथ ही भगवान श्रीराम के राम राज्य के विचार के विविध पक्षांे से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा. समारोह में न्यास के अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत ओझा, महासचिव श्री अभिजीत कश्यप, उपाध्यक्ष श्री राम बालक प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री धनंजय चौबे एवं अर्जीत शाश्वत ने भी अपने विचार रखे.