डुमरांव. भाकपा (माले) का जांच दल टीम विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के नया भोजपुर पहुंच कर प्रशासन द्वारा गरीब-भूमिहीनों के घर उजाड़ने के दिए नोटिस के खिलाफ भूमिहीनों की लड़ाई में साथ-साथ लड़ने का आश्वासन दिया. प्रशासन की दलील है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाकर शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, ये पूरी तरह असत्य है. उच्च न्यायालय में दाखिल की गई सिविल रिट केस नंबर 9692/2015 के आलोक में 46 भूमिहीनों को घर तोड़ने का नोटिस दिया गया है, जबकि सभी भूमिहीनों को आवास योजना के तहत बासगीत का पर्चा मिला हुआ है. अंचलाधिकारी ने इस ठंढ में इन्हें बेघर करने का नोटिस देकर अमानवीय कृत्य किया है.
विदित हो कि इस स्थान पर लोग सत्तर के दशक से दलित समुदाय के सैकड़ों परिवार रहते आ रहें हैं. ये सारा खेल प्रशासन और भू-माफियाओं के मिलीभगत से खेला जा रहा है. वर्षों से गुजर वसर कर रहंे लोगों को उजाड़ कर भूमाफिया के हवाले किया जा रहा है. हम प्रशासन से मांग करतें हैं कि अविलंब गरीबों को उजाड़ने का नोटिस वापस लिया जाए तथा भूमिहीनों के आवास की व्यवस्था करें. सभी गरीबों के वास-आवास की समुचित व्यवस्था की जाए. हम और हमारी पार्टी गरीबों के हर जायज मांग के साथ हैं. सड़क से सदन तक हम उजाड़े गए गरीबों के साथ हैं. मौके पर भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य नीरज कुमार, हरेन्द्र राम, कन्हैया राम व अन्य सैकड़ांे लोग शामिल थे.