डुमरांव. शनिवार को कोहरे की वजह से नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास ट्रक व ऑटो मेें टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार एक सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया।
मृतक की पहचान बक्सर तुरहा टोली निवासी लक्ष्मण प्रसाद (55), स्व. शिवनाथ प्रसाद के रूप में हुई। वही बेटे मनजीत कुमार तुरहा व ऑटो चालक ओम प्रकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर प्रभारी सुबोध कुमार पहुंचे, उसके बाद परिजनों को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते पहुंचे। जिससे पूरे थाना परिसर में कोहराम मच गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक सब्जी विक्रेता है, कृष्णाब्रहम थाना क्षेत्र के धराहरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार है, पुलिस वाहन की पता लगा रही है।
