बक्सर : नेहरू युवा केन्द्र एवं नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल बक्सर में हुआ। युवाओं में गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढाने के लिए शुरू किए गये अभियान की समीक्षा की गयी और सामाजिक जीवन में इस ओर जिन्होंने बढ़चढ़ कर कार्य किया।
उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा की गयी।इसमें अन्य उपस्थित अतिथि गण उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, वरीय उपसमाहर्ता एवं नोडल अधिकारी, गंगा समग्र के श्री रामाशंकर सिन्हा, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. रणविजय कुमार, कवि एवं गंगा यात्री श्री निलय उपाध्याय रहे।
मंच संचालन नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय एवं रणविजय कुमार ने किया। जिला पदाधिकारी ने युवाओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए अपने ट्रेनिंग के दौरान हुए गंगा किनारे के अनुभव को बताया। निलय जी ने कहा कि 12 वर्षों से गंगा किनारे रह कर गंगा स्वच्छता के लिए यात्रा के माध्यम से तपस्या कर रहा हूँ।
गंगा प्रदूषित हो रही है, जो चिंता का विषय है। कुछ छात्राओं ने गंगा को गंदा करने वाले अपने दैनिक व्यवहार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।एक भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और हस्ताक्षर किया।
