डुमरांवबक्सरबिहार

नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में लगेगें स्ट्रीट लाइट, तो चिहिंत पोखरा पर होगा घाट निर्माण

नगर परिषद की सामान्य बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ मिली स्वीकृति

डुमरांव. नगर परिषद परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को चेयरमैन सुनिता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार की मौजूदगी में नप की सामान्य बोर्ड की बैठक हुई.

जिसमें गत बैठक की संपुष्टि के साथ व्यवहार न्यायालय डुमरांव में पार्क निर्माण, नगर परिषद कार्यालय के छत मरम्मती, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 33 में स्थित सर्किट हाउस अतिथि गृह भवन का मरम्मती, रंग रोगन एवं अन्य कार्यों पर चर्चा हुई.

वहीं नगर परिषद कार्यालय कैंपस में नाली निर्माण, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1 से 16 तक स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति के साथ नाली गली योजना का प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार हुआ. जबकि वार्ड संख्या 27 में सूरत राय पोखरा एवं वार्ड संख्या 33 में महाकाल मंदिर के पास घाट का निर्माण एवं सिमरी में रोड में भैसहा नदी में घाट निर्माण,

छठिया पोखरा स्थित पीएचडी द्वारा निर्मित पानी टावर में नया मोटर, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा तैयारी हेतु बारकेटिग, पंडाल, लाइट, सड़क की मरम्मती, घाट की मरम्मती व अन्य कार्यों, नगर परिषद डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत कराया गया चापाकल मरमती में लगे खर्च का भुगतान की स्वीकृति पर चर्चा हुआ.

जल जीवन हरियाली योजना के तहत नगर परिषद योजना अंतर्गत शेष बचे हुए कुआं का उडाही एवं जिर्णाेद्धार, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में नल जल योजना के क्षतिग्रस्त पाइप, पंप एवं नल की मरम्मती एवं रोड रीस्टोरिंग, नगर परिषद डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत आवश्यकता अनुसार हाई मास्क लाइट आदेश अधिष्ठापन,

नगर परिषद कार्यालय के बाउंड्री के सटे हुए खाली जगहों पर मिटटी भराई चार दिवारी एवं रोड निर्माण का स्वीकृति, कोरोना काल का सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान पर विचार, नगर परिषद डुमरा क्षेत्र अंतर्गत विस्तारित क्षेत्र में कच्ची नाली गली निर्माण पर चर्चा हुआ. मौके पर स्थायी सशक्त कमिटि के सदस्य शाहिना परवीन, विजय कुमार उर्फ छोटू, धनजी कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *