बक्सर. बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कृषक विभिन्न स्टॉल पर जाकर निर्गत परमिट के अनुसार से यंत्र का क्रय किए.
डीएम के द्वारा कृषि यंत्रीकरण मेला में उपस्थित कृषकों से पराली ना जलाने का अनुरोध करते हुए सफल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र यथा हैपी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर, रीपर कम बैइंडर, रोटरी मल्चर, रोटरी सलेशर, जीरो टिलेटी, पैडी स्ट्रा चौपर, ब्रश कटर, रिभरसेबुल एमबी प्लाऊ, स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम आदि की जानकारी दी गई.
डीएओ द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अनुदानित दर पर दिए जाने वाले 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है. जिसमें खेती की जुताई, बुआई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दवनी इत्यादि एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल हैं. अनुदान दर पर कृषि क्रय करने हेतु इच्छुक कृषकों से ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट OFMAS (Farmech.bih.nic.in) से प्राप्त किया जाएगा.
कृषकों से प्राप्त योग्य आवेदनो में से दिनांक 29 नवंबर 2023 को ऑन लाइन लॉटरी के माध्यम से कुल 437 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया. (वित्तीय मो. 16614500 (एक करोड़ छियासठ लाख चौदह हजार पांच सौ). कार्यक्रम में डीएओ बक्सर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव, सभी सहायक निदेशक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक प्रगतिशील किसान एवं यंत्र विक्रेता ने भाग लिया.