मुख्य सड़क पर एक साइड लगे लाइट का तार कट जाने से एक साइड ही जल रहा लाइट
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र में खराब पड़े लाइट दीपावली पहले मरम्मत होगें. मुख्य सड़क से लेकर लिंक रोड तक गली मुहल्लें में लगे लाइट की रौशनी से रौशन होगें. उक्त आशय की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने दी. उन्होने कहां कि नगर परिषद क्षेत्र में लगे बिजली पोल सहित अन्य जगहों के खराब पड़े लाइट मरम्मत होगें. ताकि आसपास सहित आवागमन वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.
उपचेयरमैन ने बताया कि मुख्य सड़क स्टेशन रोड के सड़क के दोनों किनारे लाइट का मरम्मत कराया गया था, लेकिन एक तरफ का तार काटने से एक तरफ लाइट जल रहा है, एक तरफ बंद है. वहीं नप क्षेत्र में हर तरफ रौशनी हों, इसके लिए लाइट के मरम्मत का कार्य जोर शोर से दीपावली छठ तक जारी रहेगें. वहीं विस्ताररित क्षेत्र दिपावली पहले लाइट लगें, इसके लिए नप का प्रयासरत है. ताकि विस्तारित भी रौशन हो.
चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि छठिया पोखरा, टेªनिग स्कूल के समीप पोखरा सहित अन्य पोखरा पर लगे खराब लाइट व हाइमास्ट का मरम्मत कर दिया जाएगा, ताकि पर्व मंे नप क्षेत्र रौशन रहें. सामान्य बोर्ड में विस्तारित क्षेत्र में लाइट लगाने को लेकर सहमति बन चुकी है. युद्धस्तर पर लाइट मरम्मत का कार्य चल रहा है. मुख्य सड़क पर एक साइड लगे लाइट का तार कटने से लाइट बंद है, फिर से मरम्मत कर उसे चालु कर दिया जाएगा. एक तरफ का जल रहा है.