डुमरांव स्टेशन पर मालदा के महिला की ट्रेन छूटी, आरपीएफ व यात्री कल्याण समिति के पहल पर मिलें पति-पत्नी

डुमरांव. मालदा से दिल्ली की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस में एक मालदा की महिला यात्री अपने परिजनों से बिछड़ गई. जिसके बाद आरपीएफ टीम व रेल यात्री कल्याण समिति के सहयोग से महिला के पति को सूचित कर बुलाया गया. इसके बाद महिला को अपने गंतव्य स्थान पर भेजा गया.
जानकारी के अनुसार मालदा के चंचल थानांतर्गत उमरपुर गांव निवासी मजलूम शेख की पत्नी पुतली बीबी अपनी पत्नी और जेठानी के साथ दिल्ली जा रही थी. उनका फरक्का एक्सप्रेस के एस 6 डब्बे में आरक्षण था. ट्रेन जैसे ही डुमरांव स्टेशन पहुंची महिला पानी भरने डुमरांव स्टेशन पर उतरी और इसी बीच ट्रेन खुल गई.
गेट पर भीड़ होने के कारण वह दुबारा चढ़ न सकी और डुमरांव स्टेशन पर ही रह गई. इसकी जानकरी रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को मिली, जिसके बाद महिला के पास पहुंचे और उसे पूछताछ शुरू की.
महिला को बोगी नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, न ही उसके पास कोई मोबाइल था. इस घटना की जानकारी बक्सर स्टेशन प्रबंधक को आरपीएफ व समिति द्वारा दिया गया. इस क्रम में ट्रेन बक्सर से निकल चुकी थी. इसके बाद दिलदारनगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर बाल गंगाधर को सूचित किया गया.
सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को जमानियां स्टेशन के समीप महिला के पति का दूरभाष संख्या ट्रेन में यात्रा कर रही जेठानी से मिला. पति भी पत्नी की खोजबीन को लेकर बीच के ही स्टेशनों पर उतर गया था, जिसके बाद पति को फोन कर डुमरांव बुलाया गया, अकेली भटकती महिला को उसके पति का साथ मिला.