डुमरांव. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिलां में मिले शत-प्रतिशत लक्ष्य को डुमरांव प्रखण्ड ने पूरा कर दिया। जानकारी देते बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखण्ड को 111 के लक्ष्य मिला था। जिसे शत प्रतिशत पूरा कर दिया गया। उन्होंने ने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं प्रखण्ड स्तर पर सप्ताह में सभी विकास मित्रों के साथ बैठक कर इस लक्ष्य को पूरा किया गया है। इस लाभ को पाकर लाभुक भी प्रसन्न है।