डुमरांव. राजहाई स्कूल खेल मैदान में मंगलवार को एकदिवसीय 20-20 अभ्यास क्रिकेट मैच रविकांत एकादश डुमरांव बनाम बक्सर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि कांत एकादश टीम ने 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी बक्सर की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. रवि कांत एकादश टीम की ओर से विकास यादव 18, सिद्धांत 2, अभिषेक ओझा 24, तेजस त्रिपाठी 9, युवराज अनिकेत 18, अक्षय 21, सूर्य प्रताप 16, एचके 15 और शशांक राज 0 पर नाबाद रहे. बक्सर की ओर से माधव 2, धान 1, शहबाज फरीदी 1, प्रकाश 1 विकेट झटके.
बक्सर टीम की और से अंकुश 30, विशाल 2, अभिषेक 17, प्रकाश 2, पंकज 2, विशाल यादव 19, धान 2, शाहबाज फरीदी 9, माधव 0, रोहित यादव 10 उज्जवल चौबे 2 रन ही बना सके. रविकांत एकादश डुमरांव की ओर से एचके यादव 3, शशांक राज 1, सूर्य प्रताप सिंह 4 विकेट झटके. मैच के अंत में रोमांच सर पर चढ़कर बोलते दिखा. आयोजक में नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडे, बाबा यादव, बार्डर उपस्थित रहे. साइड आईपीएस रविकांत क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजको ने बताया कि 15 दिसंबर से खेल मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा, आईपीएल एवं राज्य के खिलाड़ी अपने बल्ले व गेंद का हुनर दिखाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में डुमराव एकादश की टीम भी भाग ले रही है.