प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में एएनएम की बैठक हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आशा द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का सर्वे करना है. खसरा-रूबेला एवं नियमित टीकाकरण के सफल संचालन के लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आशा एवं सेविका की बैठक करनी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि जिस स्वास्थ्य उपकेंद्र का टीकाकरण अच्छादन 90 प्रतिशत या उससे कम है. उस एएनएम पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत एफआईपीभी के पुर्नरीक्षित सारणी के तहत 6 सप्ताह, 14 सप्ताह एवं 9 से 12 माह की अवधि में 3 टीके लगाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम बीसीएम मो. तसलीम, उमेश कुमार सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उपस्थिति रही.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें