डुमरांव. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 अंतर्गत नगर परिषद द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. नगर परिषद लगातार स्वच्छता को लेकर एक से एक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर रही है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शनिवार को वार्ड संख्या 1 से 5 तक सभी नुक्कड़ पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीले कूड़े और सूखे कूड़े को किस-किस डब्बे में डालना है, इसकी जानकारी के साथ-साथ सभी स्वच्छता के पहलुओं को भी छुआ जा रहा है. ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जो भावना है वह और प्रबल हो सके. ऐसे तो नगर परिषद की ओर से यह माना जा रहा है कि लोगों में चेतना और जागरूकता की भावना बहुत आ गई है. लेकिन उसे थोड़े और बढ़ाने की आवश्यकता है. नगर परिषद को यह पूर्ण विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे और इसी तरह से सुदूर क्षेत्र से आए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकार ने बड़े ही अच्छी प्रस्तुति दी और बहुत सारे लोगों को जिन जिन सभाओं को संबोधित किया. उसमें इन्होंने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. लोग तालियों से कलाकारों का स्वागत किया और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी हुए .नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह नुक्कड़ नाटक लगातार अभी सभी वार्डों में चलता रहेगा. उन्होंने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों प्रोत्साहित किया. वार्ड नंबर 4 में हो रहे हैं स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर शिक्षक अनुराग मिश्रा, नगर परिषद सीअी मिशन प्रबंधक रश्मि कुमारी, मिशन प्रबंधक राकेश कुमार, विजेंद्र आदि हर जगह उपस्थित रहें.