जिला स्तरीय युवा उत्सव 6 दिसंबर को नगर भवन बक्सर में आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला सामान्य शाखा बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के पत्रांक 343 दिनांक 2.11.2022 के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 का आयोजन किया जाना है। इस उत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह गायन, लोकगीत एकल, लोक गाथा, लघु नाटक (वन एक्ट प्ले), शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वाद-वादन (एकल), हरमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य (चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र), (आशु प्रस्तुति एक्स टेम्पोर) आदि विधाओं में प्रतियोगिता होता है। जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 6 दिसंबर 2022 को नगर भवन बक्सर में आयोजित किया जाएगा इस उत्सव के सफल आयोजन एवं मुख्य अतिथि का संबोधन कार्यक्रम हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एवं कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नरूपेण निर्धारित की गई है।

जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा दीप प्रज्वलन का समय 11:00 बजे पूर्वाहन से 11:10 बजे पूर्वाहन तक निर्धारित किया गया है। स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गान 11:10 बजे पूर्वाहन से 11:20 बजे पूर्वाहन तक निर्धारित किया गया है। अपर समाहर्ता बक्सर के द्वारा स्वागत भाषण 11:20 बजे पूर्वाहन से 11:35 बजे पूर्वाहन तक निर्धारित किया गया है। जिला पदाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा उद्गार 11:35 बजे पूर्वाहन से 11:50 बजे पूर्वाहन तक निर्धारित किया गया है। चयनित प्रतिभागियों द्वारा विधावार चयनित प्रतिभागियों का कार्यक्रम 12:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

प्रेक्षागृह की व्यवस्था

नजारत उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि 6 दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन हेतु नगर भवन बक्सर आवंटित करेंगे तथा नगर भवन बक्सर में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। प्रतिभागियों के नाश्ता चाय पानी एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार हेतु मेडल ट्रॉफी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मंच का संचालन

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 के अवसर पर अतिथियों के आगमन से कार्यक्रम का प्रारंभ होने तक संचालन की जिम्मेवारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण पदाधिकारी बक्सर की होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों एवं संबंधित कला संस्थानों को अपने स्तर से सृजित करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी बक्सर नजारत उप समाहर्ता बक्सर से समन्वय स्थापित कर मंच पर लाइट, साउंड सिस्टम, फ्लैक्स बैनर, गेट बैनर तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

निर्णायक मंडल हेतु विधावार चयनित शिक्षक रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर निर्णायक मंडल में चयनित शिक्षकों को नगर भवन बक्सर में प्रतिनियुक्त करते हुए उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया गया कि चिकित्सकों की एक टीम एवं एंबुलेंस उत्सव के दिन नगर भवन बक्सर में उपलब्ध कराएंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि उत्सव के दिन नगर भवन बक्सर में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम के समयानुसार निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें