डीएम ने किया सात निश्चित अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक, लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूर्ण कराने का दिए निर्देश
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सात निश्चित अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
समीक्षा के क्रम में सात निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को विभागीय निर्देश एवं विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
डीआरसीसी के अंतर्गत संचालित तीनों योजनाओं कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में तीनो योजनाओं में आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके लिए डीआरसीसी प्रबंधक को शिक्षा विभाग एवं केवाईपी सेंटर के संचालको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान बनाते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया।