
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा पंचकोसी परिक्रमा का स्थल भ्रमण का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा चरित्रवन बक्सर, नुआँव एवं अहिरौली पंचकोसी परिक्रमा स्थल भ्रमण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को सभी संबंधित पंचकोसी परिक्रमा स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, साईन बोर्ड, तोरण द्वार एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर एंव पंचकोसी परिक्रमा समिति के सदस्य उपस्थित थे।