डुमरांवबक्सरबिहार

डीएम के आदेश के बाद बुनियाद केंद्र पहुंच तक का रास्ता नहीं हुआ चौड़ीकरण, दिव्यांगजन परेशान

प्रखंड मुख्यालय में बनें बुनियाद केंद्र में आवागमन केे लिए संकीर्ण गली, दिव्यांगों को होती है परेशानी

ट्राई साइकिल या मोटराईज रिक्शा पीएचसी गेट व अग्निशामक कार्यालय के बाहर खडा करने को विवश

डुमरांव. बुनियाद केंद्र में आवागमन के लिए सुगम रास्ता को चौड़ीकरण कराने को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में स्थानीय बीडीओ को पत्र प्रेषित किया था. लेकिन आदेश को लगभग तीन माह होने को है, अभी तक चौडीकरण का कार्य नही हुआ. हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर विलंब होने का कारण बताया जा रहा है.

बता दें प्रभात खबर ने प्रमुखता से शिर्षक प्रखंड मुख्यालय में बनें बुनियाद केंद्र के सकरी गली में होने से दिव्यांगों को आवागमन में होती है परेशानी’ छपा था. इस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए बीडीओ पत्र प्रेषित कर दिव्यांगजनों के सुगम आवागमन को लेकर संकीर्ण रास्ता को चौड़ीकरण कराने को लेकर निर्देशित किया था.

डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि पीएचसी प्रभारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संयुक्त बैठक कर आपसी समन्वय के साथ उक्त गैरेज को कहीं अन्यंत्र स्थापित करते हुए रास्ता चौड़ीकरण का कार्य अतिशिघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें.

ताकि बुनियाद केंद्र तक दिव्यांगजन सुगमता पूर्वक पहुंच सके. बता दें कि पीएचसी का मुख्य गेट हमेशा बंद रहता है. जिससे दिव्यांगजन जो टाईसाइकिल से पहुंचते है. उन्हें गेट के बाहर खड़ा करना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.

चलने फिरने में असहाय दिव्यांग को परिजन गोद में उठाकर केंद्र तक पहुंचाते है. पीएचसी में आने वाले मरीज व उनके परिजन बाइक से पहुंचते है तो गेट के बाहर खड़ा करने को विवश होते है. जिससे चोरी का भय बना रहता है.

बुनियाद केंद्र मैनेजर कश्मीरी चौधरी कहते है कि लोकसभा चुनाव को लेकर इस संबंध में कुछ नहीं हुआ. वहीं पीडब्लूडी महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंजू कुमारी ने कहां कि स्थानीय अधिकारियों को दिव्यांगजन की चिंता नहीं है.

प्रखंड अध्यक्ष विशोकाचंद ने डीएम द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद बुनियाद केंद्र में आवागमन के लिए रास्ता चौड़ीकरण नहीं होने पर आकोश व्यक्ति किया. स्थानीय बुनियाद केन्द्र में सातों प्रखंड के दिव्यांग इलाज कराने पहुंचते हैं. बीडीओ संदीप कुमार पांडेय से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल से बात नहीं हो पाया.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *