डुमरांव. ठंड व शीतलहर से राहत होने के साथ डीएम के आदेशानुसार गुरूवार को स्कूल की छुट्टी खत्म होने के साथ परिसर बच्चों से गुलजार हो गया. आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ बच्चें भी तैयारी में लग गए. बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र पर भी समय बदलाव के साथ संचालन प्रारंभ हो गया है. भले भगवान भास्कर ने पूरी तरह आंखे खोली हो, लेकिन लोगों के शरीर से गर्म कपड़े नहीं उतरे है. गुरूवार को ठंड से बचाव को लेकर गर्म कपडे पहन स्कूल में पहुंचे, हालांकि छुट्टी खत्म होने बाद पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम देखने को मिली.
एचएम मो. शरीफ अंसारी, नीरू कुमारी, हरेराम, कलमेश सिंह, कांति देवी, गीता देवी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ईश्वरानंद विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल में खेल खेल में ज्ञानवर्द्धक जानकारी के साथ पठन-पाठन होने से बच्चें स्कूल में आने को काफी उत्सुक है. ठंड व शीतलहर से राहत मिलने के साथ स्कूल में शिक्षण कार्य पुनः शुरू हो गया. साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा की तैयारी भी स्कूल प्रबंधन व बच्चों द्वारा शुरू कर दी गई है. स्कूल खुले तो पूरे दिन बच्चों के शोरगुल से परिसर गुलजार रहें.