नावानगर : डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर अवस्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर नावानगर में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी सह विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी सह मेला का उद्घाटन फीता काटकर बीडीओ मनोज कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, रूपसागर मुखिया बृजकिशोर सिंह, जिला पार्षद राजीव कुमार ने किया। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्कॉट कर विद्यालय गेट से समारोह स्थल तक लाया गया। जहां तिलक लगाकर आरती दिखाकर किया गया। सभी आगत अतिथियों बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय पाण्डेय बुके और माला देकर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक दीपक कुमार एवं अध्यक्ष रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी सह मेला में विद्यार्थियों द्वारा कला व विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं कला से जुड़े अनेकों आश्चर्य जनक कला कृतियों का प्रदर्शन किया जहां छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल को संचालित कर लोगों को उससे रुबरू कराया।यहीं नहीं विद्यार्थियों ने जल संरक्षण की परियोजना का मॉडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट,का जांच बच्चों द्वारा किया गया।
हीमोग्लोबिन टेस्ट, वाटर रेनेवाल, रिसोर्स, वाटर डिस्टिलेशन, श्री विधि भी विद्यार्थियों की विशेष भेट रही। इसके अलावा एग्रीकल्चर कर्मिंग सिस्टम, मैमेलिएन ऑर्गेंस, सोलर इरिगेशन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, रेन वाटर अलार्म, साउंड स्विच इलेक्ट्रिक, स्मोक आव्जएर्वर जैसे अदभुत कलाओं की विधियां प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर और सोलर कुकर का मॉडल प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने बरनौली के सिद्धांत, प्रकाश का प्रकीर्णन, प्रोजेक्टर, हाइड्रोलिक जैक, रोबोट, वाटर पंप, वायरलेस चार्जर के मॉडल प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

