लैगिंक हिंसा के विरूद्ध समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में किया गया कार्यशाला का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : लैगिंक हिंसा के विरूद्ध समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य “लैगिंक संवेदी बनें, महिला हिंसा रोकने में भागीदार बनें”। कार्यशाला में महिला हिंसा और उत्पीड़न को रोके, कार्यस्थल पर यौन शोषण/उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा पर परिचर्चा की गयी। परिचर्चा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर के द्वारा बताया गया कि लैगिंक हिंसा को रोकना एवं महिला हिंसा उन्मूलन करना है। इसके लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि महिलाओं को मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक क्षति पहुँचाना भी हिंसा की श्रेणी में आता है। महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि लैगिंक हिंसा के विरूद्ध लोगों से आगे आने की अपील किया गया।

विभिन्न प्रकार की हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बाल विवाह, कार्यालय या घर के बाहर लैगिंक प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, जबरदस्ती शादी, बेटी होने पर मानसिक प्रताड़ना देना आदि गंभीर संवेदनशील मुद्दों पर अपने क्षेत्रों में जागरूकता के लिए निदेशित किया जाना एवं साथ ही प्रेरित करने को भी कहा गया। वन स्टॉप सेन्टर-सह-महिला हेल्प लाईन के केन्द्र प्रशासक के द्वारा महिलाओं को हिंसा के विरूद्ध लागू कानूनों की जानकारी दी गई। उन्होंने घर-घर जाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार के हिंसा जैसे भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज प्रथा आदि विषयों के खिलाफ आवाज उठाने का आवाहन किया।

उनके द्वारा वन स्टॉप सेन्टर-सह-महिला हेल्प लाईन के बारे में बताया गया तथा टॉल फ्री नम्बर 181 की जानकारी दी गई। कार्यशाला में सभी उपस्थित के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए शपथ भी दिलाई गई और महिलाओं से कहा गया कि हम सभी की भागीदारी बनती है कि महिलाओं एवं बच्चिओं पर हो रहे लैगिंक हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाई जायी। इस अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, जिला परियोजना प्रबंधक महिला, बाल विकास निगम, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वन स्टॉप सेन्टर बक्सर के केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर बक्सर के अधिवक्ता, सभी परियोजना के प्रवेक्षिका एवं जिला समन्वयक पोषण अभियान आईसीडीएस उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें