बक्सर : शिक्षा विभाग, बक्सर अंतर्गत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 7 फरवरी 2023 के पूर्व जिला स्तर पर विद्यालय का सर्वेक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने का निर्देश चिन्हित विद्यालयों के लिए आदेशित किया गया है। शिक्षा विभाग बक्सर, सिविल इंजीनियर और शिक्षक मिलकर बिहार स्वच्छ विद्यालय के अधीन विभाग से दिए गए निर्देश के मापदंडों के अधीन भौतिक सत्यापन हेतु विद्यालय -विद्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं।
जिला बक्सर के अधीन भौतिक सत्यापन में विद्यार्थी की संख्या, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सुविधा, शिक्षक, गैर शिक्षक, विद्यालय में पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, यूरिनल की व्यवस्था, बिजली की गतिविधि, विद्यालय की चारदीवारी, विद्यार्थी के हाथ की धुलाई, समाज और विद्या के संबंध, विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए गतिविधि, विद्यालय में आयोजित दिवस,
बालिकाओं से संबंधित जानकारी का स्तर, विभिन्न तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम, बाल संसद, मीना मंच की गतिविधि के साथ-साथ सतत और व्यापक मूल्यांकन, पुस्तकालय की गतिविधि, सुरक्षित शनिवार, बैलेंस सेटरडे इत्यादि गतिविधियों में विद्यालय की स्थिति के साथ-साथ विद्यालय के रखरखाव और अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर के साथ भौतिक सत्यापन विभाग के कठोर नियमों के अधीन संचालित होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी और कर्मचारियों के देखरेख में पूरा कार्यक्रम 7 फरवरी के पूर्व समाप्त करने की योजना है। हमारी न्यूज़ टीम जब प्रखंड- प्रखंड का दौरा कर रही थी तो, एक विद्यालय में भौतिक सत्यापन करते हैं। विभाग के लोग दिखें जो कार्य के तत्परता को निर्देशित कर रहे हैं। हमने इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग और कार्य में लगे टीम से प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विभाग के दिशा-निर्देश ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी जगह उपलब्ध है।