विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, उत्साह के साथ शामिल हुए अभिभावक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गय. विदित हो बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि एक निश्चित अंतराल पर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कराया जाए. जिससे अभिभावकों की सहभागिता विद्यालय से शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार हो.

नगर के विभिन्न विद्यालयों ने अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की प्रमुख रूप से राजगढ़ परिसर में अवस्थित महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय और डुमरांव के महावीर चबूतरा, महाजनी मध्य विद्यालय, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में इसका आयोजन बड़े ही शानदार तरीके से किया गया.

कक्षा 6 की वर्ग शिक्षिका आकांक्षा कुमारी और आरती कुमारी ने इसकी तैयारी किया. उन्होंने इसकी तैयारी के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से रंगोली और विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. सारे अभिभावक दिए गए समय के अनुसार विद्यालय में उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों के लिए स्वागत गान और तिलक लगाकर किया गया. इसके तत्पश्चात सारे अभिभावकों को विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी और पढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया गया.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार की बात कही तथा इसके लिए अभिभावकों का उचित सहयोग का आवाहन किया. इसके पूर्व भी जब शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया था तो सारे अभिभावकों ने अपनी सशक्त सहभागिता सुनिश्चित की थी तथा इससे विद्यालय के शैक्षिक माहौल में सकारात्मक सुधार दिख रहा है. इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में बच्चियों ने विज्ञान से संबंधित अनेक मॉडलों को प्रदर्शित किया. इसमें सौर्य मंडल का मॉडल और मनुष्य के अंगों से संबंधित एक मॉडल का आकर्षण का केंद्र रहा.

- Advertisement -

विद्यालय के अन्य शिक्षकों में ददन प्रसाद, उपेंद्र कुमार दुबे, दिव्यांशु कुमार ने भी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए उनसे सुझाव मांगे तथा उन्हें यह आश्वासन दिया कि उनके सुझाव पर अमल किया जाएगा और विद्यालय के शैक्षिक वातावरण में सकारात्मक सुधार दिखेगा. विद्यालय की शिक्षिका आरती केसरी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तुलना में किसी भी प्रकार से कम ना होने की बात कही तथा इसके संबंध में उन्होंने बहुत सारे तथ्यों को प्रस्तुत किया. अंततः सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की गयी.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें