बक्सरबिहारशिक्षा

जिले के 14 शिक्षकों को डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया सम्मानित, दो शिक्षिका शामिल

बक्सर। शिक्षक दिवस पर समाहरणालय सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा बक्सर जिले कुल 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम डीएम द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पुष्प अर्पित की गई एवं सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

डॉ राधाकृष्णन की धारणा थी कि समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित हो एवं शिक्षा के प्रकाश से जन-जन का जीवन आलोकित हो। डीएम द्वारा शिक्षकों के योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया गया। डीएम द्वारा शिक्षा से संबंधित अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में

कन्हैया राय, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर, सुधीर कुमार सिंह, उच्च विद्यालय चकनी हठिलपुर, प्रवीन कुमार, मध्य विद्यालय मसर्हियॉ, अशोक राम, प्राथमिक विद्यालय नोनियाडेरा, दिलीप कुमार, मध्य विद्यालय पवनी, मो. अशफाक, +2 सीपीएसउच्च विद्यालय डुमरॉव, मो. शनवर अंसारी, प्राथमिक विद्यालय चुआड, प्रिया रंजन, मध्य विद्यालय चिलहरी, त्रिवेणी राम, मध्य विद्यालय शिवपूर पश्चिमी, केसठ,

सत्येन्द्र कुमार ओझा, प्रा वि पंचायत भवन पैगम्बरपुर, सिमरी, सुरेन्द्र कुमार सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविन्दपुर, अंसारी रूबीना बानो, केजीबीभी, नावानगर रहमत अली अंसारी कन्या मध्य विद्यालय इन्दौर, प्रतापी भीम राव भास्कर, मध्य विद्यालय पुरैनी कला डीएम के द्वारा सरकार के स्तर से शिक्षा विभाग एवं विद्यालयों में हो रहे लगातार सुधार की भी जानकारी सभी शिक्षको को दी गई।

उपस्थित सभी शिक्षको को विद्यालय स्तर पर गुणात्मक सुधार हेतु प्रेरित भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी सम्मानित शिक्षकों से आग्रह किया गया कि वे छात्र-छात्राओं के अंदर जिज्ञासा और समग्र विकास की भावना को विकसित करें ताकि वे एक रचनात्मक प्रबुद्ध नागरिक के रूप में स्वयं को ढाल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *